नूर बाड़ी पवार हाउस टीम की मॉर्निंग रेड के दौरान कार्रवाई बिजली विभाग की टीम को कई जगह चेकिंग अभियान के विरोध का करना पड़ा सामना लखनऊ। मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश अनुसार शुक्रवार को लखनऊ मध्य क्षेत्र के तालकटोरा मंडल के अंतर्गत अप्ट्रॉन दिविज़न में विभागीय टीम के द्वारा हाई लॉस फीडर पर मॉर्निंग रैड की गई। अभियान के दौरान कुल 5 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए इनके द्वारा 7 किलोवाट तक भार की चोरी की जा रही थी। मॉर्निंग रेड टीम में एसडीओअखिलेश यादव, जेई राजेश कुमार, जेई दीपक कुमार, आदि उपस्थित रहे। इस भीषण