मक़ामी और बेरुनी शुअरा ने अपने बेहतरीन कलाम सुनाए हुआ शानदार महफ़िल का आयोजन लखनऊ।24मई को इमामे मुसिए काजिम एकेडमी के तत्वाधान में रौज़ाए कज़मैन में जश्ने इमामे मुसाए काजिम के उन्वान से एक शानदार कुलहिन्द महफिल मक़ासदा का आयोजन किया गया। इस महफिल में शोहरत याफ़्ता मकामी व बेरुनी शोअरा ने शिरकत की और अपना बेहतरीन कलाम पेश किया। नौ उम्र शायरों में वसी मोहानी ने अपने कलाम से सामाइन से खूब दाद व तहसीन हासिल की और महफ़िल को कामयाब किया। महफिल का आगाज़ तलावत कलाम पाक से क़ारी फुरकान मिर्ज़ा ने किया इफ्तेताही तकरीर मौलाना सैफ अब्बास