नूर बाड़ी पवार हाउस टीम की मॉर्निंग रेड के दौरान कार्रवाई
बिजली विभाग की टीम को कई जगह चेकिंग अभियान के विरोध का करना पड़ा सामना
लखनऊ। मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश अनुसार शुक्रवार को लखनऊ मध्य क्षेत्र के तालकटोरा मंडल के अंतर्गत अप्ट्रॉन दिविज़न में विभागीय टीम के द्वारा हाई लॉस फीडर पर मॉर्निंग रैड की गई। अभियान के दौरान कुल 5 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए इनके द्वारा 7 किलोवाट तक भार की चोरी की जा रही थी। मॉर्निंग रेड टीम में एसडीओअखिलेश यादव, जेई राजेश कुमार, जेई दीपक कुमार, आदि उपस्थित रहे। इस भीषण गर्मी के मौसम में जहां बिजली विभाग उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई देने के उद्देश से कार्य कर रहा है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो बिजली चोरी करने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों से अपनी गलती होने के बावजूद उलझ जाते हैं।जिस के लिए यह कहावत मशहूर है कि “एक तो चोरी उस पर सीना जोरी” कहा जासकता सकता है कहीं कहीं बिजली विभाग के कर्मचारी भी गलती करते हों क्योंकि आख़िर वो भी इंसान ही हैं। अपनी या उनकी गलती पर बात करके समस्या का समाधान किया जासकता है।लेकिन कहीं कहीं मामला बे वजह भी उलझ जाता है अपनी गलती होने पर भी लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों से उलझ जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि आज सुबह मॉर्निंग रेड के दौरान वज़ीर बाग़ के इलाक़े में कोई शख़्स बिजली विभाग कर्मचारी से उलझ गया और नौबत हाता पाई तक आगई सूत्र बताते हैं कि विभाग द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी गई है। सूत्र यह भी बताते है कि नूर बाड़ी पवार हाउस में जेई राजेश कुमार ने जब से कमान संभाली है बिजली चोरों के हौसले पस्त हो गए हैं और काफी हद तक बिजली चोरी के मामलों में कमी आईं है।