थाना ठाकुर गंज इलाक़े में मॉर्निंग रेड के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला

महिलाओं का बिजली विभाग के लोगों पर जबरदस्ती घरों में घुसने का आरोप

इलाकाई लोगों ने किया अपने पार्षद के साथ थाने का घिराव

बिजली विभाग की तहरीर पर दो नाम ज़द और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकद्दमा दर्ज

लखनऊ। बिजली विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ में लगातार हाई लॉस फीडर वाले क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड की जा रही हैं जिससे कि बिजली व्यवस्था को सुधारा जा सके। इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राधाग्राम पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले मुफ्तीगंज इलाके में बिजली विभाग की टीम कांबिंग करने पहुंची थी बिजली विभाग की टीम अभी चेकिंग कर ही रही थी कि अचानक कुछ लोगों ने उन पर घरों में घुसने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते आसपास के लोग भीड़ की शक्ल में इकट्ठे हो गए और हंगामा करने लगे। बिजली विभाग के लोगों का कहना था कि चेकिंग का विरोध करने वाले लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। वहीं यही की रहने वाली कुछ महिलाओ का आरोप था कि वह घर में अकेली थी पति बाहर गए हुए थे और बिजली विभाग के लोग चेकिंग के नाम पर उनके घर में जबरदस्ती घुस आए जिससे कि घर में मौजूद बच्चे सहम गए और डर के मारे रोने लगे।महिलाओं ने बिजली विभाग के लोगों पर पैसे की भी मांग करने का आरोप भी लगाया है। वहीं स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास का कहना था की क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बिजली विभाग के लोग घरों में घुसे जा रहे थे उनको अगर चेकिंग करना थी तो घर के बाहर से ही करते पार्षद गुलशन अब्बास ने बिजली कर्मचारियों पर लंबी-लंबी रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया। पार्षद गुलशन अब्बास ने स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग के लोगों के साथ मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा की क्षेत्र में कैमरे लगे हुए हैं इसकी जाँच की जा सकती है ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर टीम में शामिल अवर अभियंता दुर्गेश चंद्र ने एक बयान में कहा हैं कि वह उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ज़ाफरिया कॉलोनी में शिया कब्रिस्तान के निकट टीम सहित कांबिंग कर रहे थे तभी अचानक कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और हम लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे जिसमे मुझे व मेरी टीम के कई लोगों को चोटे आयीं हैं। अवर अभियंता दुर्गेश चंद्र का कहना था कि लोगों द्वारा घर में घुसने और पैसा मांगने का जो आरोप लगाया गया हैं वह सरासर गलत है। घटना के बाद ठाकुरगंज डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार, उपखंड अधिकारी रामू गुप्ता, व अवर अभियंता दुर्गेश चंद्र व अभय कुमार ठाकुरगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। इसके कुछ देर बाद स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास के नेतृत्व में भारी भीड़ पीड़ित महिलाओं सहित थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंच गई इस दौरान भीड़ द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी भी की गई। अवर अभियंता दुर्गेश चंद्र ने कुमेल पुत्र मुन्ना व अब्बास पुत्र शबाब आलम को नामजत करते हुए 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना ठाकुरगंज में तहरीर दी हैं जिसमें उन्होंने उनको जाति सूचक गलियां दिये जाने व जान से मारने की धमकी के साथ मारपीट किए जाने व मारपीट के दौरान सोने की चेन गिरने व सरकारी मोबाइल गिरने की भी बात कही है। सूत्रों के अनुसार दूसरे पक्ष की तरफ से भी बिजली कर्मियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस का कहना है कि बिजली कर्मियों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

नूर बाड़ी पवार हाउस टीम पर मॉर्निंग रेड के दौरान हुए हमले में भी दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज

वहीं कल हुई घटना में लखनऊ मध्य क्षेत्र के अपट्रान दिविज़न के अंतर्गत न्यू नूरबाड़ी पॉवर हाउस के क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे मॉर्निंग रेड अभियान के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद अवर अभियंता राजेश कुमार द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 5: 45 बजे 33/11 केवी उपकेन्द्र नूरबाडी न्यू से सम्बन्धित क्षेत्र मौला नगरी, दरगाह ढाल सआतदगंज आदि इलाके में अवर अभियंता राजेश कुमार विभागीय टीम के साथ बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से मार्निंग रेड अभियान चला रहे थे।
इस अभियान के दौरान मौला नगरी, दरगाह ढाल सआतदगंज निवासी आमिर एव मुनव्वर ने विभागीय कर्मचारियों के साथ मौके पर आकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए
चेकिंग का विरोध करते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया और मना करने पर इन व्यक्तियो द्वारा हाथापायी शुरू कर दी गयी और अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भीड़ इकट्ठा करते हुए गाली गलौज की गयी। इस दौरान विभागीय कर्मचारी सतीश कुमार यादव जो कि पूरी घटना की वीडियोग्राफी कर रहे थे उनका फोन छीन लिया गया और जबरदस्ती कुछ वीडियो फोन से डिलीट कर दी। घटना के बाद अवर अभियंता राजेश कुमार द्वारा आरोपियों के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अवर अभियंता राजेश कुमार की तहरीर पर आमिर एव मुनव्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up