निविदा/संविदा कर्मचारी संघ का अपनी मांगों लेकर शक्ति भवन पर शक्ति प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों व संघ के पदाधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला पहुंचा मुख्यमंत्री जी के दरबार

बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाने का
मुख्यमंत्री के OSD ने दिया आश्वासन

 

लखनऊ।आज शक्ति भवन पर बिजली विभाग के संविदा/निविदा कर्मचारी संघ की तरफ से पूर्व नोटिस के तहत प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकार्यों को काबू करने के लिए पुलिस ने सख्त इंतज़ाम किए थे।बिजलीकर्मियों के आंदोलन औऱ संविदाकर्मियों के आंदोलनों पर ऊर्जा प्रबंधन औऱ ऊर्जामंत्री का कोई असर नहीं दिखा तो मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुँचा।

निजीकरण पर संघर्ष समिति के आंदोलन पर चेयरमैन औऱ संघर्ष समिति की वार्ता निर्णायक मोड़ नही ले पाई तो दूसरी तरफ संविदाकर्मियों के आंदोलन पर प्रबंधन औऱ निविदा संध की वार्ता विफल होने के बाद आज निविदा कर्मियो द्वारा हजारों की संख्या में शक्तिभवन पर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन कर रहे सैकड़ो निविदा कर्मियों के साथ उनके शीर्ष नेताओ को गिरफ़्तार कर लिया गया जिस सबब प्रदर्शन उग्र होने लगा।
जिसका राजधानी में संविदा कर्मियों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया औऱ गिरफ्तार नेताओ को मुख्यमंत्री कार्यालय वार्ता के लिए बुलाया गया।
पावर कार्पोरेशन के सहयोगी निगमों द्वारा मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराने,नियम विरुद्ध आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने,55 वर्ष का हवाला देकर कार्य से हटाने, एवं हटाए गए कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न करने, नियम विरुद्ध फेसियल एटेंडेंस लगाने का दबाव बनाने, कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने,ई पी एफ घोटाले कि जांच न कराने आदि के खिलाफ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा पूर्व नोटिस के तहत‌ सुबह 10 बजे सत्याग्रह शुरू किया गया। जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को गिरफ्तार कर ईको गार्डेन भेज दिया गया।मामले की नजाकत को देखते हुए गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों के नेताओं को तकरीबन दोपहर 2 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर लें जाया गया जहां पर मुख्यमंत्री जी के OSD श्री एन के एस चौहान व संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई।
वार्ता में OSD द्वारा बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी पर रोक लगाने का आश्वासन दिया गया।
वार्ता में संगठन के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद श्रीवास्तव व सुरेन्द्र वाजपेई ने भाग लिय।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up