बैकुंठधाम विद्युत शवदाह गृह में एक प्लेटफॉर्म कार्यरत, दूसरा सोमवार तक होगा शुरू
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने बैकुंठधाम विद्युत शवदाह गृह की सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। शवदाह गृह में मौजूद दो प्लेटफॉर्मों में से एक वर्तमान में पूरी तरह कार्यरत है, जबकि दूसरे प्लेटफॉर्म का मैंटेनेंस कार्य प्रगति पर है। नगर निगम ने बताया कि यह कार्य आगामी सोमवार तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म पूर्ण क्षमता के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को बैकुंठधाम का दौरा कर विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक प्लेटफॉर्म पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलता पाया, जबकि दूसरे प्लेटफॉर्म पर मरम्मत कार्य जारी था। उन्होंने अधिकारियों को कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
चीफ इंजीनियर (आरआर) मनोज कुमार प्रभात ने बताया कि दूसरे प्लेटफॉर्म का मैंटेनेंस कार्य अंतिम चरण में है और इसे सोमवार तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म सामान्य रूप से कार्य करेंगे। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि एक प्लेटफॉर्म के कार्यरत होने से शवदाह गृह की सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया विधिवत जारी है। नगर निगम ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में नियमित रखरखाव के जरिए शवदाह गृह की तकनीकी सुचारुता बनाए रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रहे और आमजन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।