एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने काकोरी व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें डेवलपर्स द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि बजरंगी, सुजीत व अन्य द्वारा काकोरी के कठिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर सेंट एन्टोनी स्कूल के सामने लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य किया गया था। वहीं, मान सिंह, मोहम्मद इस्माइल व अन्य द्वारा काकोरी में कठिंगरा रोड पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह मेवालाल शर्मा, राजकुमार व अन्य द्वारा कठिंगरा रोड पर लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की गयी इन तीनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि मुबारक अली, अर्जुन सिंह, भइया लाल मौर्य, अमर सिंह व अन्य द्वारा दुबग्गा के ग्राम-जेहटा में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह शेष नाग यादव व अन्य द्वारा दुबग्गा में जेहटा रोड पर लगभग 25,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया।