यहाँ सहादतगंज लकड़मंडी में किशोरगंज में हरी सिंह लॉन के निकट रोड क्षतिग्रस्त है
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है की 1 वर्ष पूर्व यहां पर पैचिंग वर्क का काम हुआ था
लखनऊ।पुराने लखनऊ के न्यू हैदरगंज और अंबरगंज वार्ड के बॉर्डर पर स्थित सहादतगंज लकड़मंडी, किशोरगंज में हरी सिंह लॉन के निकट सड़क की हालत अत्यंत खराब है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस सड़क पर पिछले एक वर्ष में पैचिंग वर्क किया गया था, लेकिन इसके बावजूद हरी मस्जिद से लेकर अहमद जनरल स्टोर तक सड़क कई जगहों पर उखड़ चुकी है। गड्ढों से भरी इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। 60 वर्षीय स्थानीय निवासी नसीम बानो ने बताया कि वह इस सड़क पर कई बार गिरकर घायल हो चुकी हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा, “कृपया इस सड़क को ठीक करवाएं ताकि हमें और अन्य लोगों को आवागमन में सुविधा हो।” लोगों का कहना है कि इस सड़क पर बड़े गड्ढे गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाने में बड़ी बाधा बनते हैं, जिससे उनकी तकलीफ और बढ़ जाती है।स्थानीय निवासी मो. नफीस ने बताया कि सड़क के एक तरफ नाली का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। बारिश के मौसम में स्थिति और बदतर हो जाती है, क्योंकि सड़क पर जलभराव हो जाता है। उन्होंने कहा, “दो वार्डों की सीमा विवाद के कारण हम स्थानीय लोग पिस रहे हैं। न्यू हैदरगंज और अंबरगंज वार्ड के निवासियों ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि सड़क की मरम्मत और नाली निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके।