कई उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी मामले में मुकद्दमा दर्ज
लखनऊ। बुधवार को
चौक मण्डल में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। ये मॉर्निंग रेड अभियान लखनऊ मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के आदेश पर चलाया गया था। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया की ये अभियान रेज़ीडेसी दिविज़न, ठाकुरगंज डिवीज़न व चौक डिवीज़न के अधिशाषी अभियंताओ के नेतृत्व में चलाया गया था। अभियान के दौरान उपकेंद्र चौपटिया के तोप दरवाज़ा व उपकेंद्र रेज़ीडेसी के सिटी स्टेशन, व उपकेंद्र महताब बाग़, घंटाघर के शीश महल, मुफ़्तीगंज, गिरधारी लाल, माथुर रोड, बेल वाला टीला इलाके में कुल 64 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया जिसमे से 14 उपभोक्ताओं को 36 किलोवाट तक की बिजली चोरी करते हुए पाया गया। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले इन सभी उपभोक्ताओं की लाइट पोल से काट दी गई है तथा सभी पर बिजली चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को निर्बाध बिजली देने व बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाए जाने वाला यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।