200 करोड़ रूपये की लागत से शहर में विकास एवं सौंदर्यीकरण के काम

एलडीए में हुयी अवस्थापना निधि की बैठक

मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने विकास एवं सौंदर्यीकरण आदि के लिए 200करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की

शहर के प्रमुख मार्ग, पार्क, चौराहे, झीलें व हेरिटेज जोन संवारे जाएंगे

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से शहर में विकास एवं सौंदर्यीकरण के काम कराएगा। इसमें लगभग 90 करोड़ रूपये की लागत से ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण को रफ्तार दी जाएगी। वहीं 10 करोड़ रूपये की लागत से शहीद पथ के औद्यानिकीकरण, सौंदर्यीकरण व सिंचाई व्यवस्था का कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्ग, पार्क, चौराहे, झीलें व हेरिटेज जोन संवारे जाएंगे। एलडीए में हुयी अवस्थापना निधि की बैठक में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से विकास एवं सौंदर्यीकरण आदि के विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत पिपराघाट से शहीद पथ के बीच बंधे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इसी तरह इकाना स्टेडियम की तरफ नये बंधे के लिए 15 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं। पिपराघाट रेलवे क्रासिंग के पास आरओबी एवं वीआईपी स्पर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपये दिये गये हैं। इसके अलावा ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण में बाधक विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, यूटिलिटी शिफ्टिंग, स्टोन पिचिंग, डिमार्केशन, रोटरी एवं साइनेज आदि के कार्यों में लगभग 15 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। वहीं, लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से शहीद पथ पर औद्यानिकीकरण, सौंदर्यीकरण व सिंचाई व्यवस्था के कार्य कराये जाएंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हेरिटेज जोन में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों में लगभग 10 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। इसके तहत हुसैनाबाद स्थित नींबू पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना, रूमी गेट से छोटा इमामबाड़ा के गेट तक फसाड सौंदर्यीकरण, म्यूजियम ब्लॉक में विद्युतिकरण एवं डीजी सेट की स्थापना, फूड कोर्ट के पास पार्किंग, कनेक्टिंग रोड आदि का काम कराया जाएगा। इसी तरह लगभग 4 करोड़ रूपये से हजरतगंज चौराहे व स्ट्रीट पर प्लेसमेकिंग के कार्य कराये जाएंगे। इसके अलावा लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से मोतीझील, जमुना झील व एल्डिको झील के संरक्षण का काम किया जाएगा। साथ ही सीजी सिटी स्थित वेटलैंड में निर्माणाधीन कॉफर डैम का काम भी पूर्ण किया जाएगा।

 

गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा ट्रॉपिकल पार्क

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट पर औद्यानिकीकरण, सौंदर्यीकरण व विद्युतिकरण के विभिन्न कार्यों के बीच लक्ष्मण मेला मैदान के पास नेचुरल/ट्रॉपिकल पार्क विकसित किया जाएगा। इसी तरह कानपुर रोड स्थित ईको गार्डेन में पीपीपी मोड पर इंटरटेन्मेंट पार्क विकसित किया जाएगा। ये पार्क शहर वासियों के लिए पर्यटन का केन्द्र बनेंगे। इसके अलावा शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास लोगों की सुविधा व सुरक्षा के लिए फुटओवर ब्रिज निर्मित किया जाएगा। इन कार्यों के लिए अवस्थापना निधि से बजट मंजूर किया गया है।

 

मूल स्वरूप में लौटेगा रिफा-ए-आम क्लब

उपाध्यक्ष ने बताया कि वजीरगंज स्थित रिफा-ए-आम क्लब अपने मूल स्वरूप में लौटेगा। इसके लिए लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत से क्लब में सौंदर्यीकरण व संरक्षण का कार्य कराया जाएगा। वहीं कैसरबाग स्थित अमीरूद्दौला लाइब्रेरी में म्यूजियम स्थापित किया जाएगा, जिसमें 2 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। इसके अलावा शहर के 50 पार्कों में ओपन जिम की स्थापना, मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, प्रमुख चौराहों के किनारे आकर्षक स्कल्पचर्स की स्थापना व विभिन्न योजनाओं में सीवर, नालों व सड़क निर्माण के कार्य कराये जाएंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up