थाना सरोजनी नगर पुलिस बल तथा नगर निगम की एनफोर्समेंट टास्क फोर्स (ईटीएफ) मौके पर रही मौजूद
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को गौरी गाँव, तहसील सरोजनी नगर में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देशानुसार तथा अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम द्वारा की गई।
ग्राम गौरी के गाटा संख्या 1003/0.347 हेक्टेयर और 1004/0.026 हेक्टेयर भूमि जो नगर निगम की संपत्ति है, पर कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्लॉटिंग कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। यह अभियान नगर निगम के प्रभारी अधिकारी संपत्ति श्री संजय यादव और तहसीलदार श्री अरविंद पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
अभियान में नगर निगम के नायब तहसीलदार श्री रत्नेश कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री अविनाश चंद्र तिवारी, लेखपाल श्री संदीप यादव, श्री अनुपम मिश्रा, श्री अजीत तिवारी एवं क्षेत्रीय लेखपाल श्री ओ पी राजपूत शामिल रहे। इसके अतिरिक्त थाना सरोजनी नगर पुलिस बल तथा नगर निगम की एनफोर्समेंट टास्क फोर्स (ईटीएफ) भी मौके पर मौजूद रही।
इस कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया गया, परंतु प्रशासन ने शांति एवं संयम से स्थिति को संभालते हुए पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक संपन्न किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाकर अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता के बारे में बताया और विधि सम्मत प्रक्रिया से कार्य को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान कुल 0.373 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। यह भूमि बाजार दर के अनुसार लगभग छह करोड़ तीन लाख रुपये मूल्य की आंकी गई है। इस ज़मीन पर प्लॉटिंग कर विक्रय की तैयारी चल रही थी, जिससे न केवल सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा था, बल्कि शहर की विकास योजनाओं में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।
नगर निगम लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में भाग न लें और नगर निगम का सहयोग करें।
नगर निगम लखनऊ का निरीक्षण अभियान
लापरवाही पर कार्यदायी संस्था पर 25,000 का जुर्माना, अवैध ट्रालियों पर भी कार्रवाई
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निरीक्षण और सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जोन-06 के जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव द्वारा मंगलवार को वार्ड न्यू हैदरगंज द्वितीय के मलपुर चौकी पक्काबाग से न्यू हैदरगंज पुलिया तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग के दोनों ओर कूड़ा, झाड़ियां तथा नालियों में पॉलीथीन एवं सिल्ट जमा थी। इससे यह स्पष्ट हुआ कि कई दिनों से इस क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं की गई। मार्ग पर नियुक्त सफाईकर्मी भी अनुपस्थित पाया गया। इससे पहले भी जोनल अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था एस.एस. सर्विसेस को उक्त मार्ग को साफ रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आदेशों का पालन नहीं किया गया।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एस.एस. सर्विसेस पर अंतिम चेतावनी के साथ ₹25,000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में पुनः निरीक्षण के दौरान किसी भी क्षेत्र में गंदगी पाई गई, तो संस्था को वार्ड से कार्यमुक्त करने हेतु नगर आयुक्त को संस्तुति पत्र भेजा जाएगा।
इसी दिन, जोनल अधिकारी के आदेश के क्रम में वार्ड सआदतगंज में स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक तथा लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सरीपुरा, कनक सिटी, सोना भट्टा सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही रिक्शा ट्रालियों एवं ठेलियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
4 अवैध रिक्शा ट्रालियां की गईं जब्त
अभियान के दौरान कुल 4 अवैध रिक्शा ट्रालियां जब्त की गईं। इन रिक्शा ट्रालियों के चालकों के नाम जमाल और जमील बताए गए हैं। सभी जब्त रिक्शा ट्रालियां मलपुर स्थित निगम की पार्किंग में जमा कराई गई हैं। जब्ती की कार्रवाई का जीपीएस लोकेशन एवं फोटोग्राफ भी दस्तावेज के रूप में सुरक्षित किया गया है।
नगर निगम लखनऊ ने साफ शब्दों में कहा है कि स्वच्छता में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्यदायी संस्थाओं और नागरिकों से अपील की गई है कि वे शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और नगर निगम के निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करें।