बड़ा मंगल लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहर: अधिशाषी अभियंता रमन वासुमित्रा
लखनऊ। ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल के अवसर पर लखनऊ मध्य क्षेत्र में बिजली विभाग ने अपने कार्यालय परिसर में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया। पुराने लखनऊ के हेरिटेज ज़ोन में स्थित विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खण्ड चौक के नीबू बाग़ कार्यालय के बाहर आयोजित इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूड़ी, सब्जी, हलवे और जलपान से सजा यह भंडारा सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए खुला रहा। विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर इस आयोजन को व्यवस्थित किया। इस भंडारे में मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल व अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने भी सेवा कार्य में हिस्सा लिया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन कर रहे अधिशाषी अभियंता रमन वासुमित्रा ने कहा की बड़ा मंगल लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहर है। हमारा उद्देश्य इस अवसर पर समाज के साथ जुड़कर सेवा और समरसता का संदेश देना है। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी भंडारों और हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नगर निगम और बिजली विभाग ने मंदिरों के आसपास सफाई, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रसाद वितरण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बिजली विभाग के इस आयोजन ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच एकता की मिसाल पेश की। भंडारे में स्वच्छता और स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का भी ध्यान रखा गया था।
बड़े मंगल पर नगर निगम का विशेष सफाई अभियान
400 से अधिक भंडारों की निगरानी — “जीरो वेस्ट” की दिशा में कदम
लखनऊ: बड़े मंगल के अवसर पर नगर निगम लखनऊ ने “स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ” अभियान को नई ऊंचाई देते हुए विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की। यह संपूर्ण अभियान माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देशन में संचालित हुआ। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर साफ-सफाई की समीक्षा की और जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव ने जोन-4 में विराम खंड-5 स्थित जीवन प्लाजा और आसपास के भंडारों का निरीक्षण किया। उन्होंने भंडारों के आयोजकों और क्षेत्रीय कर्मचारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और नियमित कचरा उठान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने हजरतगंज चौराहे पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तथा जनपथ मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया। जनपथ में सीवर ओवरफ्लो की समस्या को तुरंत टीम बुलाकर ठीक करवाया गया। इसके बाद परिवर्तन चौक पर लगे भंडारे में पब्लिक टॉयलेट और कूड़ा निपटान हेतु आरसी बिन की व्यवस्था कराई गई। हनुमंत धाम मंदिर का निरीक्षण भी इसी क्रम में हुआ।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम के कंट्रोल रूम से शहर भर में लगे 400 से अधिक भंडारों की सफाई की मॉनिटरिंग की गई। अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों ने समर्पित भाव से कार्य करते हुए दिनभर क्षेत्रवार निगरानी रखी।
इस बार नगर निगम ने “जीरो वेस्ट बड़े मंगल” की ओर कदम बढ़ाते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक और संगठित कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। सभी भंडारा आयोजकों से अपील की गई कि वे केवल बायोडीग्रेडेबल सामग्री का प्रयोग करें और दोना-पत्तल, गिलास आदि को निर्धारित डस्टबिन में ही फेंकवाएं।
निगम की ओर से नागरिकों से विशेष अपील की गई है कि वे भंडारा खाने के बाद अपने दोना-पत्तल व अन्य कचरे को डस्टबिन में ही डालें। सड़क, नालियों या सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाना न केवल स्वच्छता अभियान के विरुद्ध है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में “जीरो वेस्ट इवेंट्स” को बढ़ावा दिया जाएगा और आयोजनों में पर्यावरणीय जिम्मेदारियों का पालन अनिवार्य किया जाएगा।
इस मुहिम से न सिर्फ शहर स्वच्छ बना बल्कि लखनऊ के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में एक सकारात्मक संदेश भी गया।