चौक इलाक़े के एक होटल में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा

हुक्का बार के संचालक दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ।चौक इलाक़े में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर आज पुलिस ने छापा मार कर हुक्का बार का संचालन कर रहे दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार चौक पुलिस को सूचना मिली कि इरफानिया मदरसे के सामने एक बिल्डिंग में चल रहे होटल में हुक्का बार भी चल रहा है।इंस्पेक्टर चौक नागेंद्र उपाध्याय द्वारा नक्खास चौकी इंचार्ज गौरव बाजपेई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।और पुलिस ने अवैध तरीक़े से होटल में चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा और वहां से हुक्का बार संचालक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम कमलेश यादव,पिंकू पाल बताए जाते हैं।पुलिस ने मौक़े से 5 अदद हुक्का, 16 पाइप, फ्लेवर तम्बाकू काफी मात्रा में बरामद की है।बताया जाता है कि यह हुक्का बार काफी समय से चल रहा था और इस हुक्का बार में बड़ी तादाद में नाबालिग लड़कों को आते जाते देखा जाता रहा है जिस से उन लोगों में गलत लत लग जाने कि संभवना थी और उनका जीवन भी ग़लत आदतों की वजह से बर्बाद हो सकता है।पुलिस के द्वारा दिनों लोगों के खिलाफ मुक़दमा लिख कर विधिक कार्रवाई नियम अनुसार की जारही है।बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब बिल्डिंग पर पहुंची तो ऊपर का दरवाजा अंदर से बंद था पुलिस ने जब दरवाज़ा खुलवाया तो अंदर बहुत से लोग मौजूद थे जो पुलिस को देख कर भागने लगे पुलिस ने घेर कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो हुक्का बार संचालक बताए जाते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up