जलकल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का ऐशबाग जलकल मुख्यालय में सम्मान समारोह सम्पन्न

माननीय महापौर ने किया जलकल मुख्यालय में मुख्य द्वार और फाउंटेन का लोकार्पण

लखनऊ: ऐशबाग जलकल मुख्यालय में शनिवार को जलकल विभाग द्वारा अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमामय एवं भावनात्मक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, जलकल विभाग के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने की। उनके साथ माननीय पार्षद श्री संदीप शर्मा, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, जीएम जलकल श्री कुलदीप सिंह, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा एवं जलकल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।

इस सम्मान समारोह में अप्रैल 2025 में जलकल विभाग से सेवा निवृत्त हुए निम्नलिखित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया:

– मुख्यालय से: श्रीमती सुमन पत्नी स्व. ओम प्रकाश (सफाई कर्मचारी)
– जोन-1 से: श्री शिवराम सिंह (पंपचालक)
– जोन-3 से: श्री दिनेश कुमार मिश्रा (पंपचालक) एवं श्री सज्जन (गैंगमैन)
– जोन-4 से: श्री बनवारी लाल (गैंगमैन)
– जोन-7 से: श्री अशोक (गैंगमैन)
– सचिव एवं अधिशासी अभियंता जलकल: श्री शशि कुमार गुप्ता

महापौर श्रीमती खर्कवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जलकल विभाग नगर की जलापूर्ति व्यवस्था की रीढ़ है और इन कर्मचारियों ने इसे जिम्मेदारीपूर्वक वर्षों तक संभाला। निगम परिवार उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, जीएम जलकल श्री कुलदीप सिंह, एवं पार्षद श्री संदीप शर्मा ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा भावना, ईमानदारी और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता जलकल श्री सचिन सिंह यादव ने प्रभावी ढंग से किया तथा जीएम जलकल श्री कुलदीप सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

माननीय महापौर ने किया जलकल मुख्यालय में मुख्य द्वार और फाउंटेन का लोकार्पण

इस दौरान महापौर महोदया ने जलकल मुख्यालय में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण भी किया। इसमें मुख्य द्वार, फाउंटेन और परिसर के अन्य भागों का सौंदर्यीकरण शामिल है। यह सभी कार्य महापौर निधि से संपन्न कराए गए, जिससे जलकल मुख्यालय को एक नया, आकर्षक रूप मिला है।

समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, एवं उपहार भेंट किए गए। परिजनों की उपस्थिति ने आयोजन को आत्मीयता और गरिमा प्रदान की। यह कार्यक्रम सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा को सम्मानपूर्वक विदाई देने और नगर की सेवा में उनके योगदान को स्मरण करने का सशक्त अवसर बना।

 

बड़े मंगल पर नगर निगम की व्यापक तैयारी

स्वच्छता, सुविधा और पेयजल के लिए भंडारों की पूर्व सूचना अनिवार्य

– महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहरवासियों से की अपील: “लखनऊ को बनाएं Zero Waste City”

लखनऊ: आस्था और सेवा के पावन पर्व बड़ा मंगल पर 13 मई 2025 को लखनऊ शहर में हजारों श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम लखनऊ ने इस पर्व पर स्वच्छता, सुविधा और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष तैयारी की है।

महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि जो भी लोग भंडारे का आयोजन करें, वे उसकी जानकारी कम से कम 24 घंटे पहले नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर अवश्य दें।

अब ऐप और कॉल दोनों माध्यमों से करा सकते हैं पंजीकरण

भंडारे की सूचना Lucknow One ऐप के Swacch Zero Waste ऑप्शन में जाकर New Request पर क्लिक करके भी दी जा सकती है। इससे न केवल सफाई और कचरा प्रबंधन में सहयोग मिलेगा, बल्कि जलकल विभाग द्वारा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी आपके भंडारे स्थल पर की जाएगी। पंजीकरण कराने वाले आयोजकों को प्राथमिकता के आधार पर यह सुविधा दी जाएगी।

जोनवार सहायता और टोल फ्री नंबर:

– जोन 1, 3, 4, 6, 7 में लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) की टीम जिम्मेदारी निभाएगी। इन क्षेत्रों में भंडारे की सूचना टोल फ्री नंबर 180012349999 पर दी जा सकती है।

– जोन 2, 5 और 8 में लायन इनवायरो सफाई की व्यवस्था संभालेगा। यहां के आयोजक टोल फ्री नंबर 18002026172 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं।

भंडारों और मंदिरों के लिए विशेष स्वच्छता अभियान

नगर निगम द्वारा हनुमान सेतु, अलीगंज के पुराने व नए हनुमान मंदिर, अमीनाबाद, हजरतगंज, छाछीकुआं चौराहा सहित प्रमुख स्थलों पर नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, डस्टबिन की व्यवस्था की जा रही है।

स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत, सड़कों की मरम्मत व गड्ढा भराई, पीने के पानी के टैंकर, तथा पेड़-पौधों की छंटाई जैसी जिम्मेदारियाँ विद्युत, जलकल, अभियंता एवं उद्यान विभागों को दी गई हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा भी सर्वोपरि

पशु कल्याण विभाग द्वारा कैटल कैचिंग टीम की तैनाती की जाएगी ताकि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आवारा पशुओं से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अपर नगर आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जोनों का नियमित निरीक्षण कर तैयारियों की निगरानी करें।

नगर आयुक्त की अपील:

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा:
“लखनऊ को स्वच्छ, सुरक्षित और Zero Waste City बनाने के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। जहां भी भंडारा हो रहा हो, उसकी पूर्व सूचना अवश्य दें। नगर निगम आपकी सेवा में तत्पर है और हम हर सुख-दुख में आपके साथ हैं।”

 

इन्वेस्ट यू0पी0 के तहत आए निवेशकों को आई0टी0 सिटी में जमीन देगा एलडीए

– लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित 1696 एकड़ की आई0टी0 सिटी योजना के लिए जमीन जुटाने का काम किया शुरू

– मोहारी खुर्द गांव में बनेगा योजना का पहला साइट ऑफिस, स्थल पर बोर्ड लगाकर शुरू किया गया निर्माण कार्य

– 04 गांव के 23 भू-स्वामियों ने लगभग 265 बीघा भूमि लैंड पूलिंग के माध्यम से निःशुल्क देने का दिया प्रस्ताव

– एलडीए की यह योजना शहर में बेहतरीन आवासीय सुविधाओं के साथ सृजित करेगी रोजगार के बड़े अवसर

लखनऊ विकास प्राधिकरण की आई0टी0 सिटी योजना विश्वस्तरीय आवासीय सुविधाओं के साथ रोजगार के बड़े अवसर भी सृजित करेगी। इसके लिए इन्वेस्ट यू0पी0 के माध्यम से निवेश का प्रस्ताव देने वाले आई0टी0, ए0आई0 व सॉफ्टवेयर क्षेत्र के निवेशकों को योजना में जमीन दी जाएगी। एलडीए ने अपनी इस बहुप्रतिक्षित आवासीय योजना के लिए जमीन जुटाने का काम शुरू कर दिया है। शनिवार को स्थल पर बोर्ड लगाकर साइट ऑफिस का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग व किसान पथ के मध्य लगभग 1696 एकड़ क्षेत्रफल में आई0टी0 सिटी विकसित की जाएगी। जिसके लिए मोहनलालगंज तहसील के ग्राम-बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकन्दरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, खुजौली और भटवारा की जमीन ली जाएगी। यह योजना अपनी सर्वाेत्तम रोड कनेक्टिविटी के कारण लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी। योजना में 72 वर्गमीटर से 1250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के लगभग 4,000 आवासीय भूखण्ड सृजित किये जाएंगे, जिसमें से सर्वाधिक 1800 भूखण्ड 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे। आई0टी0 सिटी को इस तरह विकसित किया जाएगा, जिससे अधिकतम निजी निवेश आकर्षित हो। इसके लिए योजना में लगभग 350 एकड़ का इन्डस्ट्रियल एरिया व व्यावसायिक गतिविधि के लिए लगभग 60 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित किया जाएगा। योजना में ग्रीन बेल्ट के बड़े भू-भाग में गोल्फ सिटी बनायी जाएगी। साथ ही लगभग 15 एकड़ क्षेत्रफल में फैली वाटर बॉडी योजना को पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी।

प्रौद्योगिकी व ग्लोबल बिजनेस पार्क बनेंगे
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में हाईटेक प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन आदि के लिए बड़े भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। योजना में ये इंडस्ट्री आने से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके लिए इन्वेस्ट यू0पी0 के माध्यम से प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव देने वाले आई0टी0, ए0आई0 व सॉफ्टवेयर क्षेत्र के निवेशकों को आमंत्रित करके योजना में जमीन दी जाएगी।

मोहारी खुर्द गांव में पहला साइट ऑफिस
संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के लिए जमीन जुटाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत 04 गांव के 23 भू-स्वामियों ने अपनी लगभग 265 बीघा भूमि लैंड पूलिंग के माध्यम से निःशुल्क देने के आवेदन दिये हैं। मोहारी खुर्द गांव में जमीन का कब्जा लेने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को प्राधिकरण के अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने मोहारी खर्द गांव में लगभग 46 बीघा भूमि का कब्जा लिया। इस दौरान स्थल पर बोर्ड लगाकर साइट ऑफिस के निर्माण का काम भी शुरू करा दिया गया है। जल्द ही अन्य जगहों की एग्रीमेंट डीड साइन की जाएगी।

अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
आई0टी0 सिटी योजना में आ रहे 11 गांवों में पूर्व से चल रही सभी अवैध प्लाटिंग का सफाया किया जा रहा है। एलडीए ने बीते चार महीनों में क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिसके अंतर्गत 29 अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त किया गया है।

 

नाबालिग अपहृता को बहला फुसला कर भगा लेजाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ।कोतवाली चौक पुलिस को एक शख़्स द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बेटी को जो कि अभी 17 वर्ष की है एक 21 वर्षीय युवक मोहम्मद अम्मार निवासी तम्बाकू मंडी थाना सआदत गंज का रहने वाला है बहला फुसला कर घर से कहीं भगा ले गया है।
पुलिस ने उस शख़्स द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवती को भगा कर लेजाने वाले युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि युवती को भगा लेजाने वाला व्यक्ति अम्मार गुलाब वाटिका रूमी गेट के पास मौजूद है पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंच कर अम्मार को को हिरासत में ले लिया और उस युवती को उसके कब्जे मुक्त करा लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up