पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ साइकिल रैली शनिवार को दस बजे निकाली जानी थी। लेकिन आज सुबह से ही लगातार बारिश होने की वजह से इस कार्यक्रम में देरी हो रही है है। इस कार्यक्रम के लिए इस समय बोधगया में बैठक हो रही है। रामचन्द्र पूवे सहित कई बड़े नेता मीटिंग में शामिल हैं। शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गया पहुंचे।
गया शहर के कंडी नवादा के पास राजद नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद राजद का काफिला गया होते हुए बोधगया पहुंचा। बोधगया में महाबोधि मंदिर में मत्था टेकने के बाद वे गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे। यहां से उनकी साइकिल रैली पटना के लिए रवाना होगी। यह रैली 30 जुलाई को पटना पहुंचेगी। वहां राजद का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर मांगपत्र सौंपेगा। राजद नेताओं का कहना है कि रैली में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रहेगी।