एचडीएफसी बैंक में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर एमबीए छात्र से 44 हजार रुपए ठग लिए गए। बर्रा-4 निवासी अखिलेश राय ने मार्च में ऑनलाइन साइट पर बायोडाटा अपलोड किया था। एक दिन उसके पास बैंक में डाटा इंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए कॉल आई। आवेदन के नाम पर 2050 रुपए जमा करने को कहा गया। इसके फोनकर्ता ने तरुण शर्मा का पीएनबी का खाता नंबर भेजा। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रुचिका ठाकुर का फोन आया, जिसने अखिलेश का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। इसके बाद तीन महीने की ट्रेनिंग के नाम पर 1680 रुपए जमा कराने पड़े। ट्रेनिंग शुरू भी नहीं हो पाई थी कि स्पेशल ट्रेनिंग के नाम पर फिर 25 हजार रुपए खाते में जमा कराए गए। दो बार पैसे जमा करने के बाद भी ट्रेनिंग शुरू नहीं हुई तो अखिलेश ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
