दिल्ली के मंडावली में तीन बच्चियों की मौत भूख से नहीं, बल्कि दस्त से हुई थी। यह बात शुक्रवार को प्रीत विहार एसडीएम अरुण गुप्ता की रिपोर्ट में सामने आई है।
यह रिपोर्ट पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त के. महेश को सौंपी गई है। इसमें बताया गया है कि बच्चियों को दस्त हो रहे थे। इसी वजह से उनका पेट खाली था। बच्चियों की मौत का मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने इस संबंध में जांच के आदेश जारी किए थे। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में यह तर्क दिया जा रहा था कि बच्चे भूखे थे इसी वजह से उनकी मौत हुई है।
एसडीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि तीनों बच्चियां पहले से बीमार थी। इसकी वजह पेट में संक्रमण बताया गया है। संक्रमण के वक्त बच्चियों को वक्त पर सही मात्रा में ओआरएस घोल व दवा नहीं मुहैया हो पाई। पोषक तत्वों की कमी की वजह से उनकी मौत हुई।
एसडीएम रिपोर्ट में पिता पर भी शक जताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चियों को दी गई दवा में कुछ मिलाया गया था।