Sanju Collection Day 5:

Sanju Collection Day 5:

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ की कमाई की तो शनिवार को फिल्म ने 38.60 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन रविवार को संजू ने 46.71 करोड़ और चौथे दिन 25.35 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने पांचवें दिन भी नॉन हॉलिडे और टिकट के रेट कम होने के बावजूद 21 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है। इस तरह फिल्म ने 5 दिनों में 167 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इसी के साथ ही संजू अब तक 10 रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

रणबीर के करियर की यह पहली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करके कई बॉलीवुड रिकॉर्ड में शामिल हो गई। फिलहाल अब यह फिल्म 200 करोड़़ के क्लब में शामिल होने वाली है। देखना है कि संजू कितने दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है। अगर संजू 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है तो यह ‘पद्मावत’ और ‘बागी 2’ के बाद साल की तीसरी फिल्म बन जाएगी।

फिल्म में जहां एक तरफ रणबीर कपूर ने अपनी धांसू एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया वहीं राज कुमार हिरानी के डायरेक्शन की भी काफी तारीफ हो रही है। ‘संजू’ ने सलमान खान की ‘रेस-3’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ का रिकॉर्ड ब्रेक किया। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फैन्स के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब देखना होगा कि फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up