सब टीवी के चहेते शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार टेलीकास्ट हो रहा है। दर्शकों के इस ऑल टाइम फेवरेट शो में आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस ‘दयाबेन’ काफी समय से शो में नजर नहीं आ रही हैं। दरअसल, नवंबर में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से दिशा वकानी शो में नजर नहीं आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा था कि दिशा मई-जून से शो में वापसी कर सकती हैं। लेकिन दिशा वकानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस निराश हो गए हैं। अपने शो की एक फोटो शेयर करते हुए दिशा ने लिखा है कि, ‘हर कोई मुझे शो में वापसी करने को कह रहा है। मैं भी शो को काफी मिस कर रही हूं। मैं भी शो में आना चाहती हूं। लेकिन परिस्थितियां मुझे इसकी इजाजत नहीं दे रही हैं। मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हमें हमेशा प्यार करते रहें और देखते रहें तारक मेहता का उल्टा चश्मा।’
दिशा वकानी का ये पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस उदास हो गए और उनसे शो में वापस की मांग करने लगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिशा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। दिशा की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने खूब पंसद किया था। इससे पहले भी दिशा ने फैमिली और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी की फोटो की क्लीयर नहीं थी। दिशा ने वो फोटो त्रिरुपति मंदिर से ही पोस्ट की थी। अभी तो फिलहाल दिशा अपने बेटी के साथ टाइम बिता रही हैं। अब देखना ये है कि दयाबेन की टीवी पर वापसी कब होती है।