कराची में वोट मांगने के लिए नाली के पानी में लेट गए यह नेता

कराची में वोट मांगने के लिए नाली के पानी में लेट गए यह नेता

चुनाव के पहले नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन कराची में एक नेता ने तो हद कर दी। यहां एक नेता वोट मांगते हुए सीवेज के पानी में बैठ गए और लेट गए। केवल इतना ही नहीं उन्होंने वहां से एक फेसबुक लाइव भी किया। थोड़ी देर के बार उन्होंने अपने हाथ में पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा भी लहराया और नाले में लेटकर मुस्काते हुए अपने समर्थकों से फोटो भी खिंचवाया।

कराची के अयाज मेमन मोतीवाला एनए-243 से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। अयाज इस कदम के द्वारा यह दिखाना चाहते थे कि उन्हें लोगों को गंदगी और गलत सीवेज व्यवस्था के कारण हो रही परेशानी का एहसास है और उनका दुख-दर्द वह जानते हैं। उन्होंने निर्णय लिया कि वह इसके लिए सरकार और विपक्षी दलों को आइना दिखाते हुए जबर्दस्त आंदोलन करेंगे और इसी के तहत उन्होंने पिछले हफ्ते कई घंटे तक गंदे नाले में बैठकर धरना दिया।

इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हो रही है। हालांकि कई लोगों ने उनके इस कदम की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि वह खुद को मूर्ख साबित कर कर रहे हैं और यह उनका सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up