कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर फैंस से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि वो बहुत जल्द टीवी पर वापसी करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि एक बार वापस शेप में आने के बाद ही वो अपनी डीपी बदलेंगे। लेकिन हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। कपिल काफी मोटे और शक्ल बीमार से नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले एक साल से कपिल जिस दौर से गुजर रहे हैं, वो उनके चेहरे पर दिख रहा है। अप्रैल में नया कॉमेडी शो शुरू करने के बाद कुछ ही दिनों में उसे ऑफ एयर कर दिया गया। इसके बाद कपिल के शराब पीने की खबरें आने लगीं। यहां तक की कपिल को लोगों के सामने ये खुद कहना पड़ा कि वह शराबी हो गए हैं। कपिल का ये हाल देखकर ऐसा लग रहा था कि उनका डाउनफॉल शुरू हो गया है।
कपिल डिप्रेशन में चले गए थे। शो के साथ-साथ उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को भी खो दिया था। बीमारी के चलते कपिल मीडिया और मुंबई दोनों से दूर गए। लेकिन अपनी बीमारी का इलाज करवा कपिल वापस मुंबई लौट आए हैं। बीते दिनों खबर थी कि कपिल सलमान के साथ फिल्म शेरखान में नजर आने वाले हैं। पर कपिल ने इन सब अफवाहों से इंकार कर दिया। कपिल अब अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही टीवी पर एक नए शो के साथ फिर से वापसी करेंगे।