रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की अपकमिंग बायोपिक फिल्म संजू को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस फिल्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। रणबीर के अलावा फिल्म में काम कर रहे बाकी एक्टर्स के लुक को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है। तभी तो फिल्म में माधुरी दीक्षित का रोल निभा रही टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने जैसे ही अपना फर्स्ट लुक शेयर किया तो वो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ ट्रेंड भी करने लगा।
कैसा है करिश्मा का माधुरी लुक…
करिश्मा ने जो फोटो शेयर की है। वो एक क्लोजअप फोटो है जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विकी कौशल भी नजर आ रहे हैं। तीनों ने काला चश्मा लगाया हुआ है। करिश्मा महरुन और क्रीम रंग के लंहगे में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने ज्वैलरी भी पहनी हुई हैं। ऐसा लगता है कि फिल्म में ये सीन किसी शादी या फंक्शन का होगा।
क्यूट लग रही है दोनों की जोड़ी…
हालांकि, इस फोटो को देखकर ज्यादा अंदाजा लगाना गलत होगा। लेकिन इस तस्वीर में करिश्मा और रणबीर साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,‘हैप्पी फेसेस इन वन फ्रेम।’
ट्रेलर में नहीं दिखी थीं करिश्मा…
एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था कि आखिर फिल्म के ट्रेलर में उनकी झलक क्यों नहीं दिखी या फिर अभी तक उनके किरदार के बारे में कोई
खुलासा क्यों नहीं हुआ? करिश्मा ने बताया था कि उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण है और फिल्म में इसे एक सरप्राइज एलीमेंट की तरह रखा गया है। वैसे करिश्मा के पहले लुक को देखकर कहा जा सकता है कि वाकई में उनका किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है।