ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 की बंपर कमाई का सिलसिला लगातार जारी है। खराब रिव्यूज के बावजूद फिल्म ने पांचवे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है। खबरों के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन 8-9 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, सलमान की पिछली फिल्मों की तुलना में ये कलेक्शन अभी कम है। वीकडे पर इतना कलेक्शन करना आसान नहीं होता है। लेकिन सलमान की स्टारडम एक बार फिर सब पर भारी पड़ी है। फिल्म ने सबको चौंकाते हुए अब तक करीब 130 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
दुनियाभर में कमाए 200 करोड़ रुपए…
इससे पहले फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है वो भी महज 4 दिनों में। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके दी। रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
करीब 150 करोड़ का था बजट…
सलमान खान की ‘रेस 3’ का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये (प्रोड्क्शन कास्ट मिलाकर) बताया जाता है। इस तरह फिल्म अपने बजट के करीब पहुंच चुकी है। अगर इसके सैटेलाइट राइट्स की बात करें तो ये 130 करोड़ रुपये में बिके थे। इस तरह फिल्म बड़े आंकड़े की ओर बढ़ रही है। हालांकि फिल्म की कहानी काफी कमजोर है, एक्टिंग के मोर्चे पर भी कुछ खास नहीं है। सलमान की पिछली फिल्मों की तरह इसके गाने भी कुछ खास पॉपुलर नहीं हुए।
ऐसा था डे बाय डे कलेक्शन…
एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़ और सोमवार को 14.24 करोड़ कमाए। कुलमिलाकर फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में तकरीबन 128 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है।