कैब की सेवा देने वाली Uber ने भारत में अपनी Uber Lite एप लॉन्च कर दी। भारत पहला देश है, जहां पर Uber ने Lite एप को लॉन्च किया। कंपनी इसके बाद अन्य देशों में इस एप को लॉन्च करेगी।
Uber Lite एप महज 5 एमबी की है। यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है इस एप से उन इलाके के लोगों को काफी मदद मिलने जा रही है, जहां कनेक्टिविटी काफी लो है।
कंपनी का दावा है कि यह रिस्पॉन्स करने में 300 मिलिसेकेंड्स का समय लेती है। भारत में अभी तीन शहरों-जयपुर, हैदराबाद और दिल्ली में यह एप उपलब्ध होगी।
इसके अलावा जल्द ही एप में भाषा का सेक्शन भी आने जा रहा है। इसके अलावा एप में पहले जैसे एसओएस कॉलिंग, ट्रिप स्टेटस शेयरिंग जैसे फीचर भी मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि Uber Lite एप की मदद से बस एक टैप करने से ही यूजर अपनी कैब बुक करा सकेगा। वहीं, यूजर यदि ऑफलाइन है तो भी कैब बुक की जा सकेगी।