इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खत्म हुए चार दिन हो चुके हैं। बीते रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था। हालांकि अभी भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने का खुमार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के सिर से नहीं उतरा है। बुधवार को हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धौनी के लिए एक खास मेसेज शेयर किया।
भज्जी ने सोशल मीडिया पर धौनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वही मैदान जिस पर हमने साथ में 2011 वर्ल्ड कप जीता था। कभी नहीं सोचा था कि हम आईपीएल एक ही टीम के लिए साथ में खेलेंगे और खिताब जीतेंगे एक दूसरे के खिलाफ 10 साल खेलने के बाद। वानखेड़े हमारे लिए भाग्यशाली ग्राउंड है ना माही?’
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीता था, और दोनों ही बार हरभजन सिंह टीम का हिस्सा थे। 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि भज्जी आईपीएल के फाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और उन्हें प्लेऑफ के पहले मैच में टीम में होने के बावजूद गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था।