वॉग इंडिया मौगजीन को दिए अपने पहले इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी मॉम श्रीदेवी क्यों नहीं चाहती थीं कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आए। वॉग इंडिया मैगजीन में कवरपेज पर पहली बार नजर आने वाली जाह्नवी का इंटरव्यू फिल्ममेकर करण जौहर ने लिया। बता दें कि करण जौहर की फिल्म धड़क से ही जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। 21 साल की जाह्नवी ने बताया, ‘मॉम नहीं चाहती थीं कि मैं एक्ट्रेस बनूं। वो खुशी को फिल्मों में लाकर ज्यादा रिलेक्स महसूस करतीं। उसकी स्किन मूवी में संघर्ष के हिसाब से नहीं है। उन्होंने लगता था कि मैं भोली हूं, और मैं इंडस्ट्री के लिए नहीं बनी हूं। वो चाहती थीं कि हम इससे ज्यादा आरामदायक जिंदगी जीएं। मां ने जो किया उससे वो खुश थीं, लेकिन वो बहुत ज्यादा था।’
इतना ही नहीं, करण ने जाह्नवी से पूछा, ‘क्या तुम्हें अब खालीपन लगता है कि तुम्हारी मां तुम्हारे साथ नहीं है’। इस सवाल पर जाह्नवी का कहना था, ‘ बिल्कुल, मैं हमेशा उनके साथ बेबी की तरह रहती। मैं जब भी सोकर उठती थी, तो सबसे पहले मॉम के बारे में ही पूछती थी। कई बार मुझे सोने के लिए भी मां की जरूरत पड़ती थी और वो मुझे खुद खाना खिलाती थीं। अपनी बात बताते हुए जाह्नवी ने बताया, शादी के लिए दुबई रवाना होने से पहले, मुझे शूट पर जाना था। मैं सो नहीं पा रही थी, तो मैंने मॉम को कहा कि मैं चाहती हूं कि आप आकर मुझे सुला दो। उस समय वो पैकिंग कर रही थीं। लेकिम वो आईं, मैं आधी सो चुकी थी। लेकिन मैं उनका हाथ अपने सिर पर महसूस करना चाहती थी।’
वॉग इंडिया मौगजीन को दिए अपने पहले इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी मॉम श्रीदेवी क्यों नहीं चाहती थीं कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आए। वॉग इंडिया मैगजीन में कवरपेज पर पहली बार नजर आने वाली जाह्नवी का इंटरव्यू फिल्ममेकर करण जौहर ने लिया। बता दें कि करण जौहर की फिल्म धड़क से ही जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। 21 साल की जाह्नवी ने बताया, ‘मॉम नहीं चाहती थीं कि मैं एक्ट्रेस बनूं। वो खुशी को फिल्मों में लाकर ज्यादा रिलेक्स महसूस करतीं। उसकी स्किन मूवी में संघर्ष के हिसाब से नहीं है। उन्होंने लगता था कि मैं भोली हूं, और मैं इंडस्ट्री के लिए नहीं बनी हूं। वो चाहती थीं कि हम इससे ज्यादा आरामदायक जिंदगी जीएं। मां ने जो किया उससे वो खुश थीं, लेकिन वो बहुत ज्यादा था।’
जाह्नवी ने बताया कि कैसे मॉम श्रीदेवी की अचानक मौत बौनी कपूर के चारों बच्चों अर्जुन, अंसूला, जाह्नवी और खुशी को साथ ले आई। ये हमें सुरक्षित महसूस कराती है। मुझे लगता है कि पापा के लिए भी ये कंफर्टेबल है। हमने अपनी मां को खोया है, और मुझे नहीं लगता कि इस जगह को हम जिंदगी पर भर पाएंगे।