इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रविवार को हुए पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने सेंचुरी जड़ी और टीम को जीत तक पहुंचाया। इस मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रायुडू को लेकर एक खुलासा भी किया।
धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमें बहुत अच्छी शुरुआत मिली। शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने जब मौका मिला तब बाउंड्री जड़ी। वरना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 180 रनों का टारगेट काफी मुश्किल हो जाता। आईपीएल शुरू होने से पहले ही मुझे रायुडू के लिए जगह बनानी थी। क्योंकि वो उन लोगों में से है, जिसे मैं काफी ऊंची रेटिंग देता हूं। वो तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों को अच्छे से खेल लेता है।’
धौनी ने कहा, ‘ज्यादातर टीमें सलामी बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी से परेशान करना चाहती हैं। वो ऐसे बिग हिटर नहीं लगता, लेकिन जब भी बड़ा शॉट खेलता है, गेंद बाउंड्री के पार पहुंचती है।’ धौनी ने बताया, ‘मेरा प्लान था कि रायुडू से पारी का आगाज करवाएंगे और अगर केदार जाधव फिट होते तो वो नंबर चार या नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते।’