कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन का स्टाइल स्टेटमेंट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐश्वर्या ने कान्स में एंट्री करते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने दुबई बेस्ट फैशन डिजाइनर मिशेल सिनको का बटरफ्लाई प्रिंटेड स्लीवलेस गाउन पहनकर पहुंची। ऐश के इस गाउन ने लोगों का खूब अटेंशन खींचा। वहीं रविवार को ऐश्वर्या rami kadi couture का शिमरी गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। इस व्हाइट कलर के चमकीले गाउन में ऐश्वर्या बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। ऐश्वर्या के इस लुक को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सिर्फ गाउन ही नहीं ऐश्वर्या का हेयरस्टाइल भी उन पर खूब फब रहा था। ऐश की बेटी भी सफेद कलर के मैचिंग गाउन में नजर आईं। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
रेड कार्पेट पर आने से पहले ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं। अपने व्हाइट और शिमरी गाउन के साथ ऐश्वर्या ने डायमंड कट के ईयररिंग्स डालें थे और गले को सिंपल रखा था। बता दें कि ऐश्वर्या 17 वीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। सबसे पहले ऐश्वर्या ने साल 2002 में संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान के साथ शिरकत की थी और तब से ऐश हर बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं।