बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट न सिर्फ अपनी फिल्म राजी को लेकर सुर्खियों में हैं बल्कि रणबीर के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। रणबीर के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए अलावा सोनम के रिसेप्शन में भी दोनों एक दूसरे का हाथ थामें वहां पहुंचे। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर खुलकर बात होने लगी। बीते दिनों आलिया भट्ट ने अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर डालकर YESS लिखा था।
इसके बाद ये बात होने लगी की मीडिया में आ रही खबरों पर आलिया ने हां की मोहर लगा दी है। मदर्स डे पर आलिया ने अपने इंस्टा पर सोनी राजदान यानि अपनी मां को शुभकामनाएं दी थीं। साथ ही लिखा था कि, हेलो, ब्यूटीफुल मॉम, ये आपका दिन है। आज और हर रोज’। आलिया के इस कमेंट पर नीतू कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘AWWW और साथ में दिल वाली इमोजी बनाई।’ फैंस इस कमेंट को पॉजिटिव ले रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि रणबीर की मां नीतू कपूर ने आलिया को पास कर दिया है। बता दें कि इन दिनों रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं। और इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। अब दोनों के अफेयर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। अब देखना ये है कि आलिया कपूर खानदान की बहू बनती हैं या नहीं।