आईपीएल के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म के साथ कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं और इसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में आइपीएल का 47वां मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा बल्ले से एक बार फिर फ्लॉप रहे और जोफ्रा आॅर्चर की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस आईपीएल में इससे पहले भी वो दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में मुंबई के ही ईशान किशन अपने कप्तान के साथ बराबरी पर हैं। ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल 2021 में अब तक सर्वाधिक तीन-तीन बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
आईपीएल 2021 में रोहित ने 12 मैचों में 267 रन, जबकि इतने ही मैचों में ईशान किशन ने 249 रन बना चुके हैं। शून्य पर आउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा का नंबर आता है जो दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। राजस्थान के खिलाफ रोहित शर्मा को 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा ने अपना शिकार बनाया। रोहित का कैच जयदेव उनादकट ने लपका। अपनी पारी की पहली ही गेंद पर रोहित ने जोफ्रा की गेंद पर हिट किया और फाइनलेग पर खड़े उनादकट ने उनका कैच पकड़ लिया। रोहित इस मैच में गोल्डन डक के शिकार हुए। राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई के 10 अंक हैं और वो अंकतालिका में छठे नंबर पर है।