नगर निगम की जोन 6 और जोन 7 में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
लखनऊ: माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के निर्देशन में और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर नगर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न जोनों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया।
शनिवार को जोन 6 में जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव के नेतृत्व में कोनेश्वर मंदिर से कालीचरन कॉलेज तक और कैम्पल रोड, अम्बेडकर पार्क से जेएम लीन तक के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 25 ठेले, 5 गुमटी, 18 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं। इसके अतिरिक्त 3 लोहे के स्टूल, 1 इलेक्ट्रिक तराजू, 13 टायर, 2 कुर्सियां, 1 तख्त, 14 कैरेट, और 1 लोहे की मेज आदि जब्त की गई। मौके पर मौजूद टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण न किया जाए। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी प्रेषित किया गया। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, कर निरीक्षक श्री धर्मदेव, और 296 टीम की उपस्थिति रही।
इसी प्रकार, जोन 7 में टैक्स सुप्रिटेंडेंट श्री राम अचल के नेतृत्व में खुर्रम नगर पुलिस चौकी से सब्जी मंडी होते हुए पिकनिक स्पॉट गेट तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 3 ठेले, 2 ठेलियां, 1 गुमटी और 1 लोहे का काउंटर हटवाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। इस अभियान में ई.टी.एफ और 296 टीम की उपस्थिति में कार्रवाई संपन्न हुई।
नगर निगम लखनऊ की इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुगम और सुंदर बनाना है। महापौर और नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।