स्कूल के 73 मेघावी छात्रों को शानदार पढ़ाई के लिए पुरस्कृत किया गया
लखनऊ। बुधवार को सेंट मैरी पब्लिक इंटर कॉलेज में 9वीं से 12वीं कक्षा के टॉप छात्र-छात्राओं के लिए सिद्दीकी सभागार में एक शानदार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रामचंद्र सिंह प्रधान उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत दीप जलाकर हुई और फिर सर्वधर्म प्रार्थना और स्वागत नृत्य के साथ अतिथि का स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के 73 मेधावी छात्रों को उनकी शानदार पढ़ाई के लिए पुरस्कृत किया गया। 9वीं से 12वीं तक के टॉपर्स को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने के लिए 5000, व 3000 और 2000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट दिए गए।12वीं कक्षा में मोहम्मद साद खान ने 80.80% अंकों के साथ पहला, अक्सा नाज ने 78.40% के साथ दूसरा और उमर अब्दुल्ला ने 78.20% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 10वीं कक्षा में मंतशा इस्लाम ने 78.33% के साथ पहला, अलफिसा परवीन ने 88.38% के साथ दूसरा और निदा जमाल ने 87.66% अंकों के साथ तीसरा स्थान पाकर इन बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने स्कूल के तमाम टीचर्स की तारीफ के साथ प्रबंधक आमिर सिद्दीकी के काम को सराहा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में स्कूल का इतना अच्छा काम और बच्चों की मेहनत काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने बच्चों को बधाई दी और आगे और मेहनत करने को कहा।स्कूल के प्रिंसिपल कौसर हुसैन रिजवी ने अतिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ खत्म हुआ। यह समारोह बच्चों के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत बना और स्कूल की पढ़ाई की ऊंची गुणवत्ता को दिखाया।