अंजुमन दस्ते हुसैनी व जश्ने इमामे रज़ा कमेटी की जानिब से शानदार महफ़िल का आयोजन
लखनऊ।जश्ने इमामे रज़ा कमेटी व अंजुमने दस्ते हुसैनी के तत्वाधान में हज़रत क़ासिम हाल रुस्तम नगर में जश्ने इमामे रज़ा के उन्वान से एक शानदार महफिल का आयोजन किया गया।
इस महफिल में शोहरत याफ़्ता मकामी व बेरुनी शायरों ने शिरकत की और अपना बेहतरीन कलाम पेश किया।
नौ उम्र शायरों में वसी मोहानी ने अपने कलाम से महफ़िल को महज़ूज़ किया। महफ़िल के कनवीनर जावेद रज़ा ने महफ़िल का बेहतरीन इंतज़ाम किया था। महफ़िल तक़रीबन सुबह तक चली। बाद महफिल कुरा अंदाजी हुई जिसमें जायरीन को इराक़ कर्बला, आगरा, समाना, जोगी रामपुरा, में बनी जियारत गाह की जियारत करने के लिए कुरा दिया गया।महफिल की निजामत खुर्शीद रज़ा फतेहपुरी,गुलरेज नकी ने की।