मुख्य अभियंता मध्य छेत्र रवि कुमार अग्रवाल के आदेश पर चलाया गया मॉर्निंग रेड अभियान
लखनऊ। शुक्रवार को बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से लखनऊ मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के आदेश पर मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया था। चौक मण्डल के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया की ठाकुरगंज व रेज़ीडेसी डिवीज़न में बिजली विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया ये अभियान रेज़ीडेसी दिविज़न के अधिशाषी अभियंता जय प्रकाश व ठाकुरगंज डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाया गया था। अभियान के दौरान उपकेंद्र रेज़ीडेसी के वज़ीरगंज, उपकेंद्र यूपीआईएल के दुर्विजयगंज, बशीरतगंज व उपकेंद्र बालाघाट के सरफराजगंज, अलमास बाग, उपकेंद्र आज़ाद नगर के यासीनगंज, मरी माता व बरौरा इलाके में चलाया गया था। अभियान के दौरान कुल 81 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया जिसमे से 12 उपभोक्ताओं को 20.30 किलोवाट तक की बिजली चोरी करते हुए पाया गया। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले इन सभी उपभोक्ताओं की लाइट पोल से काट दी गई है तथा सभी पर बिजली चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं तालकटोरा मण्डल के अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया की अपट्रान डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभागीय टीम के द्वारा हाई लॉस फीडर पर मॉर्निंग रैड की गई थी जिसमे कुल 19 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए थे इनके द्वारा 34 किलोवाट तक की बिजली चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा सभी की लाइन पोल से काट दी गई है।