डीएम, एसएसपी पहुॅचे जिला कारागार किया औचक निरीक्षण

डीएम, एसएसपी पहुॅचे जिला कारागार किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को जिला कारागार, नारी बंदी निकेतन और आदर्श कारागार लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान उनके साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।गोसाईगंज स्थित जिला कारागार से आ रही शिकायतों के मद्देनजर यह दौरा किया गया है। डीएम ने जेल प्रशासन की व्यवस्था का जायजा लिया। सभी बैरकों की गहन तलाशी ली गई। साथ ही अस्पताल, रसोईघर और मुलाकात घर का भी निरीक्षण किया गया। निर्देश दिया गया कि सफाई व्यवस्था को और चुस्त-दूरूस्त किया जाए और कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पंचायत से समन्वय स्थापित कर के उचित व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। सभी स्थलों पर प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाए, परिसर के अंदर और बाहर भी इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। हालांकि, निरीक्षण में कोई अनियमितता सामने नही आई, खाना भी गुणवत्तापूर्ण और अच्छा पाया गया। बता दें, इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि, आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया है। एसएसपी व अन्य अधिकारी भी साथ में हैं। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य यह देखना था कि जेल प्रशासन की व्यवस्था मानकों के अनुरूप रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up