लखनऊ। पुलिस से बेखौफ चोर लगातार पुलिस को चुनौतियां दे रहे है। पुलिस की लाख कोषिषें के बावजूद चोरी की वारदाते थमने का नाम नही ले रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो आए दिन नई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना विभूतिखंड थाना क्षेत्र में देखने को मिली है जहां थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक एटीएम को निशाना बनाते हुए उसमें से तीन बैटरी चुरा ली। चोर थाने के पास ही चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे और पुलिस को कानों कान भनक तक न लगी। बता दें कि विभूतिखंड थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरों ने बीती रात 3 बैटरी चोरी कर ली। घटना की जानकारी के बारे में जब विभूतिखंड इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की घटना होने से साफ इंकार कर दिया और ऐसी कोई सूचना न होने की बात कही। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस तरह से एटीएम को निशाना बनाने वाले चोरों पर कब तक नकेल कस पाती है।
