लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के बनी मोहान मार्ग स्थित बेंती गांव के पास बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पर मृतक युवकों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक युवकों के परिजनों का आरोप है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी घंटों तक घटना स्थल पर पुलिस कर्मी नहीं पहुंचे। आरोप है कि बेंती गांव निवासी राम किशोर नामक व्यक्ति ने तमाम बार डायल 112 को फोन मिलाया, इसके बावजूद भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके चलते ग्रामीण व परिजन आक्रोश में आकर सड़क पर ही जमकर हंगामा कर रहें हैं और देरी से पहुंची पुलिस को युवकों के शव भी नहीं उठाने दे रहें हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मृत युवकों के शव के ऊपर से तमाम भारी वाहन गुजरते रहें, जिससे कि उनके चिथड़े उड़ गए। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बेंती के मजरा कल्लन खेड़ा गांव के निवासी और दो अलग-अलग परिवारों के सदस्य थे। जिसमें की एक उम्र 19 व दूसरे की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। वहीं इस दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब है। जिसको ध्यान में रखते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से सहायता दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा जाएगा। बता दें कि राजधानी का बनीं मोहान मार्ग आम जनमानस के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है। वहीं एक सप्ताह के भीतर तीन युवकों को बनी मोहान मार्ग ने अपना निवाला बनाया है। जिसमें रौतापुर गांव निवासी एक युवक को डीसीएम ने कुचल दिया था और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इन हादसों के बाद भी बनी मोहान मार्ग का चैड़ीकरण नहीं हो पा रहा। एलआईयू सहित तमाम विभागों की डीएम व शासन को रिपोर्ट देने के बाद भी बनी मोहान मार्ग चैड़ा नहीं किया जा रहा है।
