लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दुबग्गा में कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड़ के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। साथ ही आरोपी ने काॅलेज जा रही छात्रा को परेशान करने के साथ ही शनिवार को जबरन अपनी गाड़ी पर बैठाने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर उस आरोपी ने छात्रा से अभद्रता करने के साथ ही जान से मारने की धमकी उी थी। पुलिस के मुताबिक, वसंतकुंज योजना निवासी छात्रा शनिवार को पैदल कॉलेज जा रही थी। सत्येंद्र कश्यप नामक युवक स्कूटी से उसका पीछा कर रहा था। उसने जबरन उसे स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपित ने उससे अभद्रता करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। छात्रा का आरोप है कि आरोपित कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सत्येंद्र कश्यप पुत्र श्रीनाथ कश्यप निवासी ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जौनपुर, हालपता- पारा को मुखबिर की सूचना पर पावर हाउस चैराहा जागर्स पार्क के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
