लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित फरीदपुर सरावा के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक की पहचान राजेन्द्र उर्फ राजन (36) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था, जिसके चलते वह रोजान बगैर बताए ही घर से बाहर निकल जाते थे। वहीं आज सुबह भी 5 बजे मृतक घर से बिना बताए बाहर गया हुआ था, इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
