लखनऊ। राजधानी में जिस तरह से रात के अंधेरे में चोरों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। साथ चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती देते हुए रफूचक्कर हो जाते हैं। वहीं पारा पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के सामान व नकदी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसके बाद ही उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इस्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि, मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अर्जुन निवासी पुरानी काशीराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक चोरी का लैपटॉप और 6200 रुपये की नगदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मुकदमा पंजीकृत थे और वह चोरी के लैपटॉप को बेचने के लिए जा रहा था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
You are Here
- Home
- चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार