लखनऊ। बुधवार देर रात मौरंग से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने एक मजदूर को रौंद डाला। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि ट्रैक्टर चालक ट्राली को पीछे कर रहा था तभी सड़क किनारे सो रहा मजदूर इसके चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार चिनहट थाना क्षेत्र स्थित सतरिख रोड पर सड़क किनारे सो रहे मजदूर पर ट्रैक्टर की ट्राली चढ़ गई। ट्राली की चपेट में आते ही मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद मौके ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
