हुसैनगंज मे रेलवे कर्मी पर दिन दिहाड़े हमला

हुसैनगंज मे रेलवे कर्मी पर दिन दिहाड़े हमला

हालत गम्भीर एसएसपी ने बनाई 5 टीमे


पुलिस ने तीन को लिया हिरासत मे शूटरो की तलाश जारी
लखनऊ।  लखनऊ पुलिस पर सितम्बर का महीना भारी पड़ रहा है महज़ 18 दिनो मे राजधानी लखनऊ मे बदमाशो द्वारा 13 स्थानो पर गोली चलाने की घटनाओ को अन्जाम दिया गया जिसमे कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ चुकी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे गोली चलने की लगातार ये वारदाते तब हो रही है जब एसएसपी कलानिधि नैथानी बिना नाग़ा मिड नाईट चेकिंग अभियान चलाने के अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र मे जगह जगह वाहनो की चेकिंग कराते रहते है ऐसे मे बदमाशो द्वारा अस्लहे लेकर शहर मे घूमना भी पुलिस की चेकिंग पर सवाल उठा रहे है। क्यूकि पुलिस वाहन चालको की चेंकिग मात्र काग़ज़ो तक ही सीमित रखती है । पुलिस को चुनौती देने वाली एक सनसनी खेज़ घटना को मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एपी सेन रोड पर अन्जाम दे दिया । हेलमेट पहने बदमाशो ने सुबह डियूटी पर जा रहे रेलवे कर्मचारी पर ताबड़तोड़ की गोलिया चला दी और फरार हो गए। सुबह के समय हुई इस सनसनीखेज़ घटना की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नथानी भी मौके पर पहुॅचे । बताया जा रहा है कि बदमाशो ने आधा दर्जन से ज़्यादा राउड गोली चलाई जिमे से 5 गोलियां रेलवे कर्मचारी के शरीर मे लगी है । बुरी तरह से घायल हुए रेलवे कर्मचारी को ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया गया है जहां डाक्टरो ने उसकी हालत बेहद नाज़ुक बताई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी पुरानी रंजिश का शक ज़ाहिर कर रहे है। पुलिस अब पूरू मामले की जाॅच कर रही है पुलिस घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज की जाॅच भी कर रही है एसएसपी ने बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमो का गठन कर दिया है।
जानकारी के अनुसार वज़ीरगंज के गौसगंज मे रहने वाले शाहनवाज़ आलम चारबाग लोको मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है। शहनवाज़ सोमवार की सुबह अपनी मोटर साईकिल से लोको की तरफ डियूटी पर जा रहे थे । शाहनवाज़ एपी सेन रोड पर पहुॅचे थे कि वृन्दावन गेस्ट हाउस के पास मोटर साईकिल सवार हेलमेट लगाए दो बदमाशो ने उन पर ताबड़तोड़ कई गोलियां दाग दी। क्यूंकि एपीसेन रोड ज़्यादा व्यवस्त सड़क नही है इस लिए बदमाश शाहनवाज़ पर गोलियों की बारिश कर आराम से फरार हो गए। बुरी तरह से घायल शाहनवाज़ वहीं लहुलुहान होकर गिर गए । सूचना पुलिस को दी गई तो हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल शाहनवाज़ को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया गया । घटना की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुॅचे । एसएसपी का कहना है कि घायल शहनवाज़ के सगे भई बहार आलम ने चचेरे भाईयो से रंज़िश की बात बताई है पूरे मामले की जाॅच की जा रही है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि अभी तक जानकारी है कि शाहनवाज़ को तीन गोलिया लगी है। बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी शहनवाज आलम के भाई ने एक वर्ष पूर्व आत्महत्या की थी बताया ये भी जा रहा है कि शाहनवाज़ आलम और उनके चचेरे भाईयो से एक महीने पहले झगड़ा हुआ था चचेरे भाईयो द्वारा उन्हे धमकी भी दी गई थी । चचेरे भाईयो के बीच रंजिश के बीछे ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है। बदमाशो के हमले मे बुरी तरह से घायल शहनवाज़ आलम का ट्रामा सेन्टर मे डाक्टरो द्वारा आपरेशन जारी था उनकी हालत बेहत नाज़ुक बताई जा रही है। शाहनवाज़ आलम पर हुए कातिलाना हमले की खबर के बाद गौसगंज के रहने वाले सैकड़ो लोग ट्रामा सेन्टर पहुॅचे जहंा पहले से मुसतैद इन्स्पेक्टर चाौक पंकज सिंह ने किसी भी तरह से हालात को बिगड़ने नही दिया। एएसपी पूर्वी ने बताया कि घटना के कारणो की जाॅच की जा रही है उन्होने बताया कि घायल के पिरजनो से भी बात की जा रही है वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा पुलिस की पाॅच टीमे गठित की गई है आरोपी जल्द पकड़े जाएगे। हुसैनगंज के एपी सेन रोड़ पर हुई इस सनसनीखेज़ घटना के बाद पूरे शहर की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नही लग सका था। शहनवाज़ पर कातिलाना हमला भले ही ज़मीनी रजिंश के कारण हुआ हो लेकिन जिस तरह से दुस्साहसिक तरीके से वारदात को अन्जाम दिया गया वो तरीका पुलिस की मुसतैदी पर सवाल ज़रूर उठाता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up