चाौक मे ज़हर खुरान ने बनाया दिव्यांग ई रिक्श चालक को शिकार

चाौक मे ज़हर खुरान ने बनाया दिव्यांग ई रिक्श चालक को शिकार

दिन भर थाने के बाहर बैठा रहा दिव्यांग पीड़ित चाौक पुलिस ने कहा कि कल चेक करेगे सीसीटीवी


लखनऊ।  चाौक पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है पुलिस ने ज़हर खुरानी का शिकार हुए एक 35 वर्षीय दिव्यांग ई रिक्शा चालक की पीड़ा सुनकर कार्यवाही करने के बजाए उसे कल थाने आने की बात कह कर टाल दिया। पीड़ित ई रिक्शा चालक कई घंटो तक चाौक कोतवाली के बाहर बैठा रहा लेकिन पुलिस को उसकी पीड़ा पर तरस नही आया। पीड़ित दिव्यांग ई रिक्शा चालक को मेडीकल कालेज के शताब्दी अस्पताल के पास ई रिक्शा बुक करा कर लाए ज़हर खुरान ने बेहोश करके उसका ई रिक्शा और मोबाईल चुरा लिया यही नही विक्लांग ई रिक्शा चालक को बेहोशी की हालत मे हज़रमगंज मे सड़क के किनारे फंेक कर ज़हर खुरान फरार हो गए थे। घटना के 24 घंटे के बाद होश मे आए ई रिक्शा चालक अपने सहयोगियो के साथ चाौक कोतवाली मुकदमा दर्ज कराने पहुॅचा तो पुलिस ने उसे बैंरग लौटा दिया। पढ़ा लिखा दिव्यांग ई रिक्शा चालक अपने जीवन यापन का साधन गवांने के बाद हताश है ।
जानकारी के अनुसार मुस्तुफाबाद सुलतानपुर के रहने वाले किसान राम भूखल का 35 वर्षीय पुत्र राम नयन दोनो पैरो से दिव्यांग है। राम नयन ने एमए की पढ़ाई के साथ ही बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खाई जब वो सरकारी नौकरी पाने मे असफल हो गए तो उन्होने लेखन की दुनिया मे कदम रख्खा और एक के बाद एक तमाम किताबे लिख दी उनके द्वारा लिखी गई किताबो मे से एक किताब स्वपनेश्वरी का दिल्ली मे मनीषा प्रकाशन द्वारा दस कहानियो का संग्रह छापा गया लेकिन राम नयन की इस किताब से भी उन्हे कोई अर्थिक लाभ नही मिल मिला तो वो लखनऊ आ गए और परसादी खेड़ा पारा मे धीरज के मकान मे किराए पर रहने लगे । राम नयन ने किश्तो पर ई रिक्शा खरीदा और ख्ुाद ही चलाना शुरू कर दिया। राम नयन के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जब वो ई रिक्शा लेकर निकले तो उन्हे एक व्यक्ति ने रोका और बोला शताब्दी अस्पताल मे हमारा एक मरीज़ भर्ती है उसे लाना है राम नयन ने किराया तय किया और उसके साथ चल दिए कुछ देर मे राम नयन शताब्दी अस्पताल पहुॅचे वो व्यक्ति अन्दर गया और वापस आया बोला अभी कुछ देर लगेगी छुटटी मे ये कह कर वो गया और दो पत्तो मे टिक्की लेकर आया एक पत्ता उसने राम नयन को देकर खाने के लिए कहा । किसी अन्होनी से अन्जान राम नयन ने जैसे ही टिक्की खाई वैसे ही वो कुछ देर मे बेहोश हो गए फिर जब उनकी आॅख खुली तो उन्होने अपने आपको अपने घर मे पाया । होश मे आए राम नयन को उनके रिश्तेदार ने बताया कि आप हज़रतगंज मे एसबीआई के पास सड़क के किनारे बेहोश पड़े थे । अपना ई रिक्शा और मोबाईल गायब देख कर राम नयन सदमे मे आ गए और अपने साथियो के साथ चाौक कोतवाली पहुॅचे और पुलिस को उन्होने अपने साथ हुई घटना बता कर मुकदमा दर्ज करने का निवेदन किया लेकिन पुलिस को उन पर तरस नही आया । चाौक कोतवाली पर राम नयन को ये कह कर टाल दिया गया कि आप कल सुबह 11 बजे आओ तो शताब्दी अस्पताल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराएगे। पुलिस के टरकाने के बाद पीडित राम नयन चाौक कोतवाली के बाहर ही कई घंटे बैठे रहे लेकिन किसी भी पुलिस कर्मी को उन पर तरस नही आया।
पूरे मामले की होगी जाॅच: एएसपी पश्चिम
चाौक कोतवाली क्षेत्र मे शुक्रवार को ज़हर खुरानी का शिकार हुए ई रिक्शा चालक के ई रिक्शा और मोबाईल चोरी की घटना पर एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि उन्हे अभी इस घटना की जानकारी नही है उन्होने कहा कि वो घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाएंगे साथ ही पूरे मामले की जाॅच की जाएगी।
घटना स्थल के आसपास रहती है पुलिस की डियूटी
मरीज़ो और तीमारदारो से भरे ट्रामा सेन्टर और शताब्दी अस्पताल के आस-पास हमेशा पुलिस की डियूटी रहती है इसके अलावा ये वो स्थान है जहां अक्सर वीवीआईपी का आना जाना रहता है इस पूरे क्षेत्र मे कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है इतने महत्वपूर्ण स्थान पर दिन दिहाड़े दिव्यांग ई रिक्शा चालक को बेहोश कर ई रिक्शा और मोबाईल चोरी की घटना पुलिस की मुसतैदी पर सवालिया निशान लगाती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up