बिग बॉस 12 में अब हंगामे होने शुरू हो गए हैं। इस सीजन अपने गुस्से से सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले श्रीसंत ने फिर हंगामा कर दिया है। अब शो का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में श्रीसंत और रोमिल बहस कर रहे हैं। इस झगड़े की शुरुआत तब होती है जब रोमल श्रीसंत को चैलेंज करते हुए कहते हैं कि आप मेरे से अच्छी लेग स्पिन बॉल नहीं डाल सकते। ये सुनकर ही श्रीसंत को गुस्सा आ जाता है और वो बिग बॉस से कहते हैं कि वो फालतू की बात नहीं सुन सकते। जब रोमिल चुप नहीं होते तो श्रीसंत गुस्से में रोमिल को धमकाते हुए कहते हैं, वकील साहब इतना दम है तो निकल बाहर। इसके जवाब में रोमिल, श्रीसंत से कहते हैं, ‘क्या कर लेगा लप्पड़ खाना है क्या?’
रोमिल की इस धमकी को सुनने के बाद श्रीसंत कहते है, ‘जब आएगा तो बता दूंगा और जाने से पहले इसको पीट कर ही जाऊंगा।’
दीपिका को अपनी पत्नी से मिलाना चाहते हैं श्रीसंत
कुछ दिनों पहले दीपिका और श्रीसंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों बातचीत कर रहे होते हैं। श्रीसंत इस दौरान कहते हैं कि सभी लोग शनिवार को डिजाइनर कपड़े पहनते हैं। जिसके बाद दीपिका तुरंत कहती हैं कि नहीं ऐसा नहीं है। दीपिका कहती हैं कि वो घर में जो भी कपड़े पहन रही हैं, वो सब उन्होंने खुद डिजाइन करे हैं।
दीपिका फिर आगे बताती हैं कि वो कपड़ों का मटेरियल खरीदती हैं और फिर उन्हें अपने हिसाब से डिजाइन कराती है। दीपिका की बातों को सुनकर श्रीसंत भी चौंक जाते हैं और कहते हैं कि आप मेरी पत्नी से जरूर मिलो।