जसलीन से जोड़ी तोड़ने के बाद अब अनूप जलोटा ने कही ये बड़ी बात

जसलीन से जोड़ी तोड़ने के बाद अब अनूप जलोटा ने कही ये बड़ी बात

जबसे बिग बॉस का ये नया सीजन शुरू हुआ है तबसे ही भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन चर्चा में हैं। दोनों को लेकर शो के फैन्स में काफी एक्साइटमेंट रहती है। सभी इस जोड़ी को और देखना चाहते थे, लेकिन तभी अचानक दोनों की ये जोड़ी टूट गई। दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के दौरान अनूप को सिंगल टीम ने किडनैप कर लिया था और उन्होंने जसलीन को कहा था कि अगर वो अपना मेकअप का सारा समान त्यागती हैं और अपने बालों को छोटे कराती हैं तो वो अनूप को छोड़ देगें। सबको लगा था कि जसलीन ऐसा करेगी, लेकिन उन्होंने अनूप की बजाय अपने मेकअप और बालों को चुना जिसके बाद अनूप, जसलीन से गुस्सा हो जाते हैं और सबके सामने कहते हैं कि वो जसलीन के साथ अपनी जोड़ी तोड़ते हैं।

अब हाल ही में सुरभि राणा ने अनूप को समझाने की कोशिश की तो अनूप ने कहा, ‘जसलीन इंसान अच्छी है, लेकिन वो मेरे उसूलों के खिलाफ है। वे मटेरियलिस्टक हैं जो मेरे स्वभाव के विपरीत है।’

अनूप ने आगे कहा, ‘जसलीन टास्क के दौरान अपने सारे कपड़े और मेकअप की जगह मुझे चुनती तो मुझे खुशी होती।’

शो में जाना चाहते हैं जसलीन के पिता

दरअसल, स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जसलीन के पिता ने बिग बॉस के प्रोड्यूसर कंपनी से बात करके घर के अंदर जाने की परमिशन मांगी ताकि वो अपनी बेटी जसलीन को अनूप से दूर रखें। हालांकि उन्हें परमिशन नहीं मिल पाई।’

वेबसाइट के मुताबिक, ‘जसलीन के पिता से जब पूछा गया कि अगर जसलीन, अनूप से शादी कर लेती हैं तो क्या उन्हें मंजूर होगा तो उन्होंने कहा, ‘समय के साथ-साथ मेरी पत्नी ने काफी चीजों को स्वीकार किया है, लेकिन ये बात हमें मंजूर नहीं है कि जसलीन, अनूप जलोटा से शादी करे।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up