मधुबनी जिले के रसीदपुर की 41 वर्षीया हेमा देवी को मधुबनी पेंटिंग के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्हें शुक्रवार को रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों यह पुरस्कार प्रदान किया है। उनके साथ देश के 20 वरिष्ठ शिल्पकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
हेमा मधुबनी पेंटिंग की सिद्धहस्त कलाकार हैं। रायपुर में पुरस्कार प्राप्त करने के बाद हेमा और उनके पति जितेंद्र कुमार ने फोन से यह जानकारी दी। हेमा ने अपनी माता लीला देवी से मधुबनी पेंटिंग की बारीकियां सीखीं हैं। उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी दिल्ली हाट, जयपुर के जवाहर कला केंद्र ,ललित कला अकादमी पटना में लग चुकी है। वर्ष 2013 से 2016 के बीच उन्होंने 30 महिलाओं को मधुबनी पेंटिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया।