मोहनसराय-रामनगर हाइवे पर विश्वसुंदरी पुल के पास शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बाइकसवार बदमाशों ने ट्रक चालक को गोली मारने के बाद 56 हजार रुपये लूट लिये। उन्होंने ट्रक मालिक को भी पीटा। गोली लगने से घायल चालक ट्रक लेकर रामनगर पीएसी पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पीएसी जवानों ने चालक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया।
वारदात के बाद लंका और रामनगर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी घटनास्थल पर पहुंची। क्राइम ब्रांच टोल प्लाजा से सीसी टीवी फुटेज को कब्जे में लेकर संदिग्धों की पहचान में जुटी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कई संदिग्धों से पुलिस हिरासत पूछताछ की जा रही है।
मूलरूप से सुल्तानपुर में चांदा के रहने वाले ट्रक मालिक लाल मुहम्मद, चालक राजू अहमद के साथ बालू लेने रामनगर टेंगरा मोड़ जा रहे थे। लाल मुहम्मद के अनुसार सुबह पांच बजे डाफी टोल प्लाजा पर पर्ची कटाने के बाद विश्वसुंदरी पुल से पहले शौच के लिए रुके। चालक ट्रक के अंदर ही रहा। तभी दो बाइक से करीब पांच बदमाश पहुंचे और लाल मुहम्मद को पीटने लगे। बचाव के लिए भागे लाल मुहम्मद को बदमाशों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और कपड़ा उतार कर चेक किया। रुपये न मिलने पर बदमाश ट्रक की तरफ दौड़े जिसपर चालक ट्रक लेकर भागने लगा।
बदमाशों ने बाइक से पीछा किया और कुछ दूर आगे पहुंचकर ट्रक को रोकवा लिया। इसके बाद चालक राजू की पिटाई कर उसकी गर्दन के पास गोली मार दी, फिर ट्रक में रखे 56 हजार रुपए लूट लिए। घायल चालक ट्रक लेकर रामनगर पीएसी के पास पहुंचा और वाकये की जानकारी दी। पीएसी के जवानों ने उसे लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चालक की स्थिति खतरे से बाहर है।
उधर मालिक लाल मुहम्मद दूसरे ट्रक चालक के साथ रामनगर बालू मंडी पहुंचा और अपने परिचितों के अलावा रामनगर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि ट्रक मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।