टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में दो साल पूरे किए हैं। कंपनी 5 सितंबर 2016 को लॉन्च हुई थी और तभी से टेलीकॉम जगत में कई बदलाव ला चुकी है। अब पहले के मुकाबले डाटा के दाम काफी कम हो गए हैं। इसके साथ ही कॉलिंग रेट जहां पहले प्रति मिनट और प्रति सेकेंड के हिसाब से लगते थे, अब पूरी तरह से अनलिमिटेड कर दिए गए हैं।
Jio के दो साल पूरे होने के मौके पर कंपनी अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त में 10 जीबी डाटा दे रही है। Jio Celebrations Pack के रूप में इस प्लान को लाया गया है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें तो इस प्लान में आज से रोजाना यूजर्स को 2 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। यह प्लान 11 सितंबर तक वैलिड है। हालांकि, अलग अलग यूजर्स के लिए मिलने वाला डाटा अलग होगा।
ऐसे चेक करें FREE मिलने वाला डाटा
जियो के मुफ्त डाटा को देखने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल में माय जियो एप को डाउनलोड करना होगा। एक बार लॉग इन करने के बाद वहां माय प्लान में जाना होगा। इसके बाद आपको जियो सेलिब्रेशन पैक दिखाई देगा। उसी जगह पर यूजर्स के लिए एक्सपायरी तारीख के साथ 2 जीबी डाटा के बारे में जानकारी होगी।