एनटी रामाराव के बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

एनटी रामाराव के बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

एनटी रामा राव के पुत्र और राज्यसभा के पूर्व सदस्य नंदमुरी हरिकृष्ण की तेलंगाना के नालगोंडा जिले में आज हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू के रिश्तेदार भी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय हरिकृष्ण एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कावली जा रहे थे। रास्ते में नालगोंडा राजमार्ग पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और पलट कर सड़क के दूसरी ओर चली गयी।
नारकटपल्ली स्थित कामिनेनी अस्पताल के उप-चिकित्सा अधिकारी आमिर खान ने पीटीआई..भाषा को बताया कि हरिकृष्ण के सिर में गभीर चोट आयी है। हमें संदेह है कि कुछ आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ होगा। मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि वहां वास्तव में क्या हुआ इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं है। हरिकृष्ण पेशे से अभिनेता थे और उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है। उनके पुत्र कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। अभिनेता और राजनेता एनटी रामा राव तीन बार अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।
हरिकृष्ण भी चन्द्रबाबू नायडू की कैबिनेट में 1990 के दशक में मंत्री रहे हैं। 2014 में हरिकृष्ण के पुत्र जानकीराम की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी थी। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हरिकृष्ण की दुखद मृत्यु से वह शोकाकुल हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”लोकप्रिय अभिनेता के रूप में उन्होंने तेलुगू दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। सांसद के रूप में वह बहुत मुखर रहे और बातें साफगोई से रखते थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने भी हरिकृष्ण की असामयिक मृत्यु पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने राजनीति और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up