SSC की ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं नवंबर के बाद ही शुरू हो सकेंगी। आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने वाली नई एजेंसी (सर्विस प्रोवाइडर) को चयनित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो नवंबर तक चलेगी। नवंबर में एजेंसी का चयन होने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित हो सकेंगी।

अभी तक एसएससी की ऑनलाइन परीक्षाएं सिफी कराती थी। संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा (सीजीएल) के दौरान हुई गड़बड़ी के बाद केंद्र सरकार ने इस एजेंसी को हटाकर ऑनलाइन परीक्षा कराने का जिम्मा दूसरी एजेंसी को देने का निर्णय लिया था। इस कारण आयोग ने पिछले दिनों सीजीएल समेत दस परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। परीक्षा की तिथियां नई एजेंसी का चयन होने के बाद ही तय होंगी।

इसी क्रम में आयोग ने नई एजेंसी के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की है। शुक्रवार को आयोग मुख्यालय की वेबसाइट पर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल डाक्यूमेंट अपलोड कर दिया गया। नई एजेंसी की चयन प्रक्रिया आठ नवंबर तक चलेगी। इसलिए माना जा रहा है कि भर्ती परीक्षाएं आठ नवंबर के बाद ही हो सकेंगी। एसएससी की ओर से प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर आठ भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इनमें सीजीएल और संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीएचएसएल) आयोग की दो सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाएं हैं। ऑफलाइन परीक्षा में पेपर आउट की बढ़ती शिकायतों के कारण आयोग पिछले दो वर्षों से अपनी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित कर रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up